जिससे खत्म हो गया आधा यूरोप अब उस बीमारी के भारत में आने के संकेत, कोरोना से भी भयानक है

img

सुपर पॉवर देश अमेरिका में एक मर्तबा फिर खतरनाक बीमारी ने दस्‍तक दे दी है। इससे पहले इस बीमारी के सन् 2005 में केस मिले थे। ओरेगन में स्वास्थ्य अफसरों ने सन् 2005 के बाद से प्रदेश में ब्यूबोनिक प्लेग के पहले मामले की पुष्टि की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवक को ये बीमारी पालतू बिल्ली से हुई है। बीमारी के पता चलने के तुरंत बाद व्यक्ति को इलाज के लिए एंटीबायोटिक्‍स दी गई। इसके साथ ही बिल्ली का भी इलाज किया गया, लेकिन वह बच नहीं पाई। इस बीमारी को ‘ब्लैक डेथ’ के नाम से जाना जाता है।

आपको बता दें कि, 14वीं सदी में ये फैलने वाली सबसे खतरनाक बीमारी थी। उस दौरान ब्यूबोनिक प्लेग से करीबन पचास मिलियन लोगों की जान चली गई थी। ऐसे में हिंदुस्तान में इस बीमारी के दस्‍तक देने की उम्‍मीद है। कहा जाता है यह बीमारी कोरोना से भी ज्‍यादा खतरनाक है।

Related News