ओमिक्रोन पर WHO की वार्निंग: नए वेरिएंट को हल्के में ना लें…हैरान कर देगी ये रिपोर्ट
- 12 Views
- Amaan
- January 5, 2022
- Breaking news अन्तर्राष्ट्रीय बड़ी खबरें
दुनिया भर में पैर पसार चुका कोरोना के नए रुप ओमिक्रोन इंडिया में भी अपना कहर बरपा रहा है। भारत में ओमिक्रोन के लगभग दो हजार केस सामने आ चुके हैं। नए वेरिएंट के साथ ही वायरस ने भी स्पीड पकड़ ली है। इसी बीच, WHO ने नए वेरिएंट को लेकर वार्निंग दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि नए वेरिएंट के बढ़ते केसों के चलते नए और घातक वैरिएंट का सामना करना पड़ सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की सीनियर आपातकालीन अधिकारी कैथरीन स्मालवुड ने कहा कि इससे सतर्क रहना होगा।
नए वेरिएंट को हल्के में ना लें
संगठन की अफसर ने कहा कि नए वेरिएंट को हल्के में लेने की भूल ना करें। बुखार, खांसी को आम बीमारी समझने की गलती कतई ना करें। नया वेरिएंट मौत का सबब बन सकता है।
हालांकि, ये डेल्टा की तुलना में थोड़ा कम घातक है, किंतु फिर भी इससे सतर्क करने की आवश्यकता है। बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट 29 दिसंबर 2021 तक लगभग 128 मुल्कों में फैल चुका है।
एक रिपोर्ट में बताया गया कि नया वेरिएंट जंगल में आग की तरह फैल रहा है। हालांकि, WHO ने ये भी कहा कि ये कम गंभीर नजर आ रहा है। लेकिन अलर्ट रहने की जरुरत है।
- Jaish-e-Mohammed terrorist arrested: नदीम के साथी को ATS ने फतेहपुर से पकड़ा, वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट
- Bajaj CT 125X Bike:अब चार्जिंग सॉकेट के साथ , जानिए इसके लुक और फीचर्स के बारे में
- jio 5G: जियो जल्द ला रहा अपना सस्ता 5G फोन, जानिए कितनी होगी कीमत और क्या फीचर्स मिलेंगे
- Rakesh Jhunjhunwala: जानें कैसे महज पांच हजार रुपये के निवेश से शुरुआत कर बना लिया 41 हजार करोड़ का कारोबार
- Rakesh Jhunjhunwala death: 46 हजार करोड़ का एम्पायर, PM बोले- उनका योगदान नहीं भुला सकते