डेट पे डेट! इस वैक्सीन को मंजूरी के फैसले पर WHO ने क्यों कहा, अभी इंतजार करों

img

भारत बायोटेक की कोरोना टीके कोवैक्‍सीन (Covaxin) के लिए डब्ल्यूएचओ की अनुमति की प्रतीक्षा समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। अब WHO के एक आला अफसर ने कहा है कि किसी भी टीके के उपयोग की मंजूरी देने के फैसले के लिए उसका पूरी तरह से मूल्यांकन जरूरी होता है।

warm vaccine

हालांकि, इसकी सिफारिश करने की प्रक्रिया में कभी-कभी ज्यादा वक्त लग सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि सबसे ज्यादा अहम ये है कि दुनिया को सही सलाह ही दी जाए, भले ही इसमें एक या दो हफ्ते ज्यादा लग जाएं।

डॉ. माइक रेयान बोले- प्रतीक्षा करनी होगी

इंडिया में निर्मित कोरोना वैक्सीन (कोवैक्सीन) को इमरजेंसी में यूज करने वाले टीकों की लिस्ट में शामिल करने के निर्णय के लंबित होने के बीच WHO के स्वास्थ्य आपात स्थिति कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइक रेयान ने ये बयान दिया। डॉ. माइक ने ऑनलाइन सवाल-जवाब के दौरान किए एक प्रश्न के उत्तर में ये बात कही।

 

Related News