उत्तराखंड के गवर्नर पद से क्यों दिया इस्तीफा? बेबी रानी ने पहली बार कही ये बड़ी बात

img

उत्तराखंड॥ प्रदेश की पूर्व गवर्नर बेबी रानी मौर्य ने एक पत्रकार सम्मेलन कर उत्तराखंड के गवर्नर पद से इस्तीफे (resignation) को लेकर लग रहीं सभी अटकलों को लेकर विराम लगा दिया है। उन्होंने बताया कि वे सक्रिय सियासत में आना चाहती थीं, इसलिए उत्तराखंड के गवर्नर पद से इस्तीफा दिया है। पूर्व गवर्नर ने कहा कि अब पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वो उसको बखूबी निभाएंगी।

Former Governor Baby Rani Maurya

उत्तराखंड के पूर्व गवर्नर बेबी रानी मौर्या ने आगरा में कहा कि पार्टी जो भी आदेश देगी, वो उसका पालन करेंगी। किसान आंदोलन के मसले पर बेबी रानी ने कहा कि किसान पार्टी के साथ है। साथ ही अब वे पार्टी के आदेश दिए पर दलित वर्ग के लिए कार्य करेंगी।

अवगत करा दें कि बीते माह अचानक बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद राजनीति गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगने लगी। वहीं यूपी में इलेक्शन से पहले बेबी रानी मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया। बता दें कि राज्य में सन् 2022 के शुरूआती महीने में विधानसभा का इलेक्शन प्रस्तावित है।

 

Related News