img

पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब। आपने लाइन तो कई दफा सुनी होगी और कभी न कभी आपके परिजनों ने भी आपको इस कहावत से रूबरू कराया होगा।

वैसे तो दुनिया में कई उदाहरण है मगर आज हम आपको मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के क्वालीफिकेशन के बारे में बताने वाले हैं। जिसे जानकर आपको यकीन हो जाएगा कि अगर आप पढाई में अच्छे नहीं भी हैं तो भी आप अपने करियर को किसी दूसरे क्षेत्र में बना सकते हैं और वो सबकुछ हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं।

MI ने हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान चुना है। फ्रेंचाइजी ने पांच बार ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को कप्तानी से हटा दिया है। अब आईपीएल 2024 में रोहित हार्दिक की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। वैसे तो हार्दिक अपनी गेम और आलीशान लाइफ के लिए काफी चर्चा में पहले ही रहते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि शान-ओ-शौकत वाली जिंदगी जीने वाले हार्दिक कहां तक पढ़े हैं।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या कभी कॉलेज नहीं गए बल्कि उन्होंने तो 12वीं भी नहीं की। जी हां, पांड्या ने 9वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है। नौंवी क्लास में फेल होने के बाद उन्होंने अपने परिवार से कह दिया था कि वो अब अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही लगाना चाहते हैं। परिवार ने भी साथ दिया और आज आप देख ही सकते हैं कि पांड्या किस मुकाम पर पहुंच चुके हैं।

--Advertisement--