पंजाब पुलिस निरंतर नशा तस्करों के विरूद्ध मिशन चला रही है। पंजाब पुलिस की ओर से फरीदकोट रेंज के कई शहरों में ऑपरेशन CASO चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस द्वारा ड्रग तस्करों के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। पंजाब पुलिस की तरफ से सवेरे से ही यह मिशन चलाया जा रहा है।
बता दें कि कल पंजाब पुलिस ने फिरोजपुर और फाजिल्का में कार्रवाई की थी। इससे पहले पंजाब पुलिस की ओर से मनसा और बठिंडा में छापेमारी की गई थी। बता दें कि पुलिस ने इस छापेमारी में अब तक 19 आरोपियों को अरेस्ट किया है। इस दौरान पुलिस ने 14 लाख रुपये की ड्रग मनी और 27 गाड़ियां भी बरामद की हैं।
ऑपरेशन CASO के तहत कार्यवाही
राज्य की पुलिस के ऑपरेशन CASO के तहत थाना जैतो और थाना बाजाखाना की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस बीच पुलिस ने अलग-अलग गांवों में नशा तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए कई घरों में छापेमारी की है।
_198248246_100x75.png)
_1722782038_100x75.png)
_112347108_100x75.png)
_1452953741_100x75.png)
_1552040195_100x75.png)