भारत में फिर लगेगा लॉकडाउन? जानें मोदी सरकार ने क्या कहा

img

भारत में कोविड की सेकण्ड वेव का कहर काफी हद तक कम हुआ है, किंतु संभावित तीसरी लहर ने चिंता बढ़ा रखी है। 4 लाख से ज्यादा प्रतिदिन दर्ज किये जाने वाले मामले अब 40-50 हजार तक सिमट गया है।

Lockdown

तो वहीं भारत में कोविड आपदा के मध्य हालांकि फर्जी खबरों या फेक न्यूज का चलन भी काभी हद तक बढ़ गया है।

एक ऐसा ही मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें कोरोना की थर्ड वेव शुरू होने और एक बार फिर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लगाने का दावा किया जा रहा है। वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि देश में एक बार फिर 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है।

हालांकि ये दावा गलत है और सरकार की ओऱ से ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है। PIB Fact Check की तरफ से ट्वीट कर ये बताया गया कि सरकार की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।

PIB Fact Check ने ट्वीट किया, एक फर्जी तस्वीर में पीएम मोदी के हवाले से कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने व प्रतिबंध (लॉकडाउन) लगाने का दावा किया गया है। आपके बता दें कि पीएम द्वारा ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है।

 

Related News