मंदिर में घुसने की कोशिश कर रही महिला मिर्च स्प्रे से हमला, हुआ ये कि…

img

केरल। सबरीमाला मंदिर में घुसने की कोशिश कर रही एक महिला कार्यकर्ता को इस कदर भारी पड़ा की उस महिला पर मिर्च स्प्रे से हमला किया गया है। जी हां आपको बतादें की, मामला सबरीमाला मंदिर का है, जहां महिला कार्यकर्ता बिंदु अम्मिनी सबरीमाला मंदिर में घुसने की कोशिश कर रही थीं कि, तभी अचानक उन पर मिर्च स्प्रे से हमला कर दिया गया।

आलम ये रहा की ऐसी हरकर पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के चंद करमों की दूरी पर ही किया गया। जी आपको बतातें चलें की यह हमला कहीं और नहीं बल्कि पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर ही किया गया है।

#breaking news / ब्रेकिंग न्यूज : दिल दहला देने वाला हादसा, जिसमें हुई लोगों की मौत व 17 की हालत गम्भीर रुप से घायल

 

बता दें कि, एक मोबाइल फोन से रिकॉर्ड की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि अम्मिनी अपने चेहरे को छुपाकर से उस युवक के पास से भाग रही है। बिंदू को अस्पताल ले जाया गया है। जो कि साफ केरल पुलिस की भूमिका बायां करती है की केरल पुलिस कितना अपने दायित्वों प्रति सक्रिय है। महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई भी सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए मंगलवार को यहां पहुंची। देसाई और कुछ अन्य कार्यकर्ता मंगलवार को कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी जहां से उन्हें कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्तालय में ले जाया गया है।

अयोध्या मामले पर इस नियम के तहत औवेसी ने कहा ये है एक उपाय, दिया बयान कही ये बात

उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को वे लोग मंदिर में पूजा करना चाहेंगी। देसाई ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के 2018 में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को सबरीमला मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने के आदेश के साथ वह यहां पहुंची हैं। महिला कार्यकर्ता ने कहा, ‘मैं मंदिर में पूजा करने के बाद ही केरल से जाऊंगी। ‘ पुणे की रहने वाली देसाई ने पिछले साल नवम्बर में भी मंदिर में दर्शन करने का एक असफल प्रयास किया था।

Related News