img

जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ में भाजपा नेता सुखराम मधुकर ने पामगढ़ अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में सड़क में गड्ढे को मरम्मत किए जाने के संबंध में है और इन गड्ढों पर धान रोपाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। अगर 10 दिन के भीतर सड़क की मरम्मत नहीं हुई. तो वहां पर धान की रोपाई करेंगे।

पूरी घटना पामेड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डोंगाकोहरौद के मुख्य मार्ग एवं सभा से सुकला भाठा मार्ग की है।

सुखराम मधुकर ने पत्र में उल्लेख करते हुए लिखा है कि विषय अंतर्गत लेख है कि मुख्य मार्ग ग्राम डोंगाकोहरौद और ससहा से शुक्ला भाठा तक मार्ग बेहद खराब हो चुका है। बड़े बड़े गड्ढे हैं जिसमें पानी भरे होने के कारण स्कूली बच्चों, आम नागरिकों, किसानों और राह से चलने वाले सभी लोगों को बहुत बड़ी दिक्कत हो रही है। यहां कभी भी अप्रिय घटना लोगों के साथ घटित हो सकती है, जिसे अतिशीघ्र मरम्मत करने की आवश्यकता है। 
 

--Advertisement--