img

Up kiran,Digital Desk : टी20 क्रिकेट का मतलब ही है- छक्के, चौके और रनों की आंधी। जब भी टी20 वर्ल्ड कप की बात होती है, तो जहन में वेस्टइंडीज के पावर हिटर्स या भारत और ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बैटिंग लाइन-अप आती है। भारत, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दो-दो बार यह खिताब जीतकर अपना लोहा मनवा चुके हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी एक मैच में 'रनों का एवरेस्ट' खड़ा करने का रिकॉर्ड किसी चैंपियन टीम के पास नहीं, बल्कि श्रीलंका के पास है।

जी हां, श्रीलंका ने एक ऐसा स्कोर खड़ा किया था जिसे आज तक कोई नहीं छू पाया। वहीं, टीम इंडिया इस लिस्ट में थोड़ी पिछड़ी नजर आती है। आइए, नजर डालते हैं इतिहास के पन्नों पर।

श्रीलंका: 260 रनों का महा-रिकॉर्ड

2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट से लेकर 2024 तक, अगर किसी एक टीम ने बल्ले से सबसे ज्यादा कोहराम मचाया है, तो वह श्रीलंका है। 2014 की चैंपियन श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के एक मैच में 260 रन ठोक दिए थे। यह स्कोर आज भी एक चुनौती बना हुआ है।

दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की टीम आती है, जिसने अपनी आक्रामक 'बैजबॉल' स्टाइल वाली मानसिकता का सबूत देते हुए 230 रन बनाए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम 229 रनों के साथ तीसरे नंबर पर है। यानी टॉप-3 में रनों की दौड़ काफी कांटे की रही है।

भारत: जीत में आगे, पर बड़े स्कोर में चौथे नंबर पर

अब बात करते हैं अपनी 'मैन इन ब्लू' यानी टीम इंडिया की। हम दुनिया की सबसे मजबूत टी20 टीम माने जाते हैं और आंकड़े बताते हैं कि मैच जीतने के मामले में (Win/Loss ratio) भारत सबसे आगे है। लेकिन, 'हाइएस्ट टीम स्कोर' की बात करें तो हम 218 रनों के साथ चौथे नंबर पर आते हैं। हमारे बल्लेबाज कंसिस्टेंट (लगातार अच्छा खेलने वाले) हैं, लेकिन एक पारी में 250 के पार जाने का कारनामा वर्ल्ड कप में अभी बाकी है।

बाकी दिग्गजों का क्या है हाल?

पावर हिटिंग के लिए मशहूर वेस्टइंडीज भी भारत की बराबरी पर है, उनका भी हाईएस्ट स्कोर 218 है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया (201 रन), पाकिस्तान (201 रन) और न्यूजीलैंड (200 रन) '200 वाले क्लब' में शामिल तो हैं, लेकिन श्रीलंका के 260 वाले रिकॉर्ड से कोसों दूर हैं।

छोटी टीमों ने भी दिखाए तेवर

यह टूर्नामेंट अब सिर्फ बड़े देशों का नहीं रह गया है। हाल ही में यूएसए (197 रन), कनाडा (194 रन) और नीदरलैंड्स (193 रन) ने जिस तरह की बैटिंग की, उसने साबित कर दिया कि एसोसिएट देश अब किसी से कम नहीं हैं। यह संकेत है कि आने वाला वर्ल्ड कप और भी ज्यादा विस्फोटक होने वाला है।

 

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप: सबसे बड़े टीम स्कोर की पूरी लिस्ट

टीममैचजीतेहारेहाईएस्ट स्कोर
श्रीलंका543221260
इंग्लैंड522822230
साउथ अफ्रीका493216229
भारत523515218
वेस्टइंडीज462420218
ऑस्ट्रेलिया473017201
पाकिस्तान513019201
न्यूजीलैंड462519200
यूएसए614197
कनाडा312194