कोविड-19 महामारी को लेकर आई सबसे बुरी खबर, पूरे विश्व में संकट, आज रात बिगड़॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ पूरे विश्व में कोविड-19 ने आतंक मचा रखा है। इस वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और ये थमने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन संक्रमण के लाखों मामले सामने आ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के अनुसार विश्व में कोविड-19 से अब तक 28,656,122 लोग संक्रमित हैं।

Corona

वहीं इस जानलेवा वायरस के कारण अब तक 919,703 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राहत की बात है कि 20,581,756 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका है, यहां कोविड-19 संक्रमण के मामले हर रोज़़ तेजी से बढ़ रहे है, अमेरिका में अब तक 6,636,247 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 197,421 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 3,917,962 है। बताया जा रहा है कि आज रात तक मामले बढ़ सकते हैं।

बता दें कि विश्व में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश हिंदुस्तान है यहां अबतक 4,657,379 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 77,506 लोगों की मौत हो चुकी है, और ठिक होने वालों की संख्या 3,621,438 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 4,283,978 लोग संक्रमित हुए है और 130,474 लोगों की मृत्यु हुई जबकि 3,530,655 ठीक हुए है।

Related News