सांसद और फिल्म अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली मूवी गदर टू के प्रमोशन में व्यस्त हैं। गदर की जबरदस्त कामयाबी के 22 साल बाद आ रही उनकी मूवी गदर टू को लेकर भी खास उत्साह देखा जा रहा है। सारे बिहार के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सिलसिले में शनिवार को सनी देओल फिल्म गदर टू के प्रमोशन के लिए पंजाब के अमृतसर पहुंचे।
यहां उन्होंने गोल्डन टैंपल यानी कि श्री हरमिंदर साहिब पहुंचकर अपना मत्था टेका। इस मौके पर सनी देओल ने गुरबाणी का श्रवण भी किया। बता दें कि सनी देओल की मूवी गदर टू 11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसमें दर्शकों को एक बार फिर सनी देओल और अमीषा पटेल की धुआंधार एक्टिंग देखने को मिलेगी।
मूवी गदर टू का जोरो शोरों से प्रमोशन किया जा रहा है। इस मौके पर सनी देओल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह गोल्डन टेम्पल आकर काफी खुशी महसूस कर रहे हैं। जब भी वह यहां आते हैं उनकी आंखे हमेशा खुशी से भर जाती हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भारत अमन शांति का देश है और हमें यह भाइचारा हमेशा बनाकर रखना चाहिए। बताया जा रहा है कि सनी देओल अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए शनिवार की शाम को सरहद पर रिट्रीट सेरेमनी में हिस्सा लेने जाएंगे। यहां वह बहादुर बीएसएफ जवानों की हौसला अफजाई करेंगे।
--Advertisement--