img

छत्तीसगढ़ में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। मगर बीते दो दिनों से पूरे दिन धूप छांव के साथ में रात के समय बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही सरगुजा संभाग में भारी बारिश होने का आसार है।

पिछले 3 दिनों से प्रदेश के कोरबा, गौरेला, पेंड्रा, मरवाही और जशपुर जिले में कई जगहों पर तेज बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में बारिश की गतिविधि में उतार चढ़ाव बना हुआ है और आने वाले कुछ दिनों में फिलहाल यही स्थिति देखने के लिए मिलेगी।

प्रदेश के जिलों में बीते दिनों में हुई बारिश के कारण कई जगहों पर जल भराव की स्थिति देखने को मिली है। नदी नालों का जल स्तर बढ़ गया है। राजधानी रायपुर की बात करें तो रविवार की शाम को हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग की मानें तो आज भी बारिश होने की संभावना है। 

--Advertisement--