img

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित तुंगनाथ शिव मंदिर को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। करीब बारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित शिवमंदिर को लेकर खबर है कि वह झुक रहा है।

ऑर्किलॉजिकल सर्वे इंडिया की तरफ से कराई गई स्टडी में यह बात निकलकर सामने आई है कि मंदिर में पाँच से छह डिग्री तक का झुकाव और परिसर के अंदर बनी मूर्तियों और छोटे स्ट्रक्चर में दस डिग्री तक का झुकाव देख को मिला है।

खबरों की माने तो के अधिकारियों ने केंद्र सरकार को इस संबंध में जानकारी दी है और इसे संरक्षित इमारत के तौर पर शामिल किये जाने की सलाह दी है। जिसके बाद सरकार ने इस प्रक्रिया को आगे बढाने की कवायद भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सरकार मंदिर में झुकाव की मुख्य वजह को जानने और अगर संभव हो तो रिपेयर करने की कोशिश करेगी।

इसके साथ ही मंदिर परिसर के निरीक्षण के बाद बाद डिटेल प्रोग्राम तैयार किया जाएगा। एक्स्पर्ट्स की तरह के बाद क्षतिग्रस्त नीम के पत्रों को बदला जाएगा। बता दें तुम नाथ मंदिर उत्तराखंड के गढवाल के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है, जिसे एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर का दर्जा भी प्राप्त है।

--Advertisement--