Up Kiran, Digital Desk: बिहार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां शादी से महज कुछ ही दिन पहले एक युवती की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस सनसनीखेज़ मामले का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार 8 मई को बांका जिले के अमरपुर थाना अंतर्गत रामनगर गांव में स्वर्गीय वीरेंद्र दास की बेटी प्रीति कुमारी की हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने जिस क्रूरता से इस वारदात को अंजाम दिया वो सोचने पर मजबूर करता है। उन्होंने पहले प्रीति के गले में दुपट्टा बांधा और फिर चाकू से उसका गला रेत दिया। पुलिस को प्रीति का शव इसी अवस्था में बरामद हुआ था।
सबसे दुखद बात ये है कि प्रीति की शादी दो हफ़्तों बाद होने वाली थी। जिस घर में शादी की खुशियां गूंजनी थीं वहां मातम पसर गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस खबर ने जिसे भी सुना वो सन्न रह गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश: प्रेम-प्रसंग और बदले की खूनी दास्तान
बुधवार को बांका पुलिस ने इस हृदयविदारक वारदात का खुलासा किया। बांका डीएसपी विपिन बिहारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रीति की हत्या उसकी शादी से पहले हुई। मगर जांच में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया – यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा था।
डीएसपी ने बताया कि इस प्रेम-प्रसंग के चलते पहले दो लड़कों ने आत्महत्या कर ली थी। यह भी सामने आया है कि इन लड़कों ने प्रीति से शादी करने की इच्छा जताई थी मगर प्रीति ने मना कर दिया था। डीएसपी के अनुसार इन्हीं में से एक मृतक लड़के के भाई ने कसम खाई थी कि जिस लड़की की वजह से उसके भाई की मौत हुई उसे वह मार देगा।
पुलिस ने इस बात पर भी अफ़सोस जताया कि पूर्व में घटी इन घटनाओं (लड़कों की आत्महत्या) के बारे में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अगर पुलिस को सूचना दी गई होती तो शायद यह जघन्य अपराध टाला जा सकता था। बताया गया कि पिछली घटनाओं को आपस में ही सुलझा लिया गया था और पुलिस को सूचित नहीं किया गया।
_560975699_100x75.png)
_1188303695_100x75.jpg)
_1839291933_100x75.png)
_830184403_100x75.png)
_314583386_100x75.png)