लखनऊ ।। योगी आदित्यनाथ ने मोदी के एजेंडे पर काम करते हुए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने भ्रष्टाचार और सरकारी मकानों के मामलों को लेकर सख्त रुख अपना है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम के बंगलों को खाली कराने के संकेत भी योगी ने सोमवार को दे दिए। पत्रकारों के सरकारी आवास को लेकर लटकी फाइलों पर भी बड़ी कार्रवाई हुई तो कई पत्रकारों को मकान खाली करने पड़ेंगे।
गौरतलब है कि अखिलेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्रियों और पत्रकारों के मकान को लेकर स्टे ले आई थी। इसके बाद कैबिनेट से कानून पास कराकर इसका निस्तारण करने का भरोसा दिया था, लेकिन यूपी में मान्यता प्राप्त पत्रकार संघ की गुटबाजी के कारण यह साफ नहीं हो सका कि पत्रकारों के सरकारी मकानों को खाली करवाए जाने से कैसे रोका जाएगा। अब योगी सरकार अखिलेश यादव के फैसलों को पलटते हुए निष्पक्ष तरीके से सरकारी मकानों को मुक्त करवाने जा रही है।
स्टोरी डेवलपिंग।
--Advertisement--