मायावती को लेकर पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने दिया बड़ा बयान, कहा गठबंधन…

img

लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का जीतना मुश्किल है, ऐसे में वो गठबंधन की ओर जोर दें। लोकसभा चुनाव मायावती की अगुवाई में लड़ा जाना चाहिए।
Image result for अजीज कुरैशी
राहुल गांधी एक काबिल नेताः कुरैशी
कुरैशी ने कहा कि राहुल गांधी एक काबिल नेता हैं और उनकी काबिलियत पर मुझे पूरा भरोसा है। उन्हें देश का प्रधानमंत्री होना चाहिए लेकिन गठबंधन की राजनीति को देखते हुए अगर मायावती को प्रधानमंत्री कैंडिडेट बनाया जाए तो बेहतर होगा।

बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि बीजेपी से देश को खतरा है। उनकी वजह से मुल्क की एकता, अखंडता टूट रही है और कानून व्यवस्था चरमरा रही है। कुरैशी ने कहा कि मैं दिल्ली से लखनऊ तक विभिन्न शहरों का दौरा करता हुआ आया हूं और जिस तरीके से देश और प्रदेश की मौजूदा सरकार में भीड़ द्वारा लोगों की हत्याएं की जा रही हैं, उससे जनता में डर का माहौल पैदा हो चुका है।

दरअसल उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के गवर्नर पद पर रह चुके अजीज कुरैशी ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। इस दौरान उन्होंने यह सब बातें कहीं।

Related News