विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर के संघर्षपूर्ण नाबाद शतक की बदौलत इंग्लैंड ने रविवार (24 जून) को यहां पांच मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक विकट से हराकर व्हाइटवॉश के लिए मजबूर कर दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पहली पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया को 34.4 ओवर में 205 के स्कोर पर समेट दिया।जबाव में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भी अतिथि टीम की नुकसानदेह गेंदबाजी के आगे प्रयत्न करना पड़ा, लेकिन बटलर 110 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहे।इंग्लैंड ने लक्ष्य को 48.3 ओवर में नौ विकेट खोकर हासिल किया।

बता दें कि इंग्लैंड ने बेहद ही रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज 5-0 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया। दोनों राष्ट्रों के बीच क्रिकेट के 140 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो। विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की यह 18 मैचों 16वीं पराजय है।
जोस बटलर को उनकी दमदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इंग्लैंड की आरंभ बेहद बेकार रही व मेजबान टीम ने 50 रनों के अंदर ही पांच विकेट खो दिए। मोइन अली वबटलर ने छठे विकेट के लिए 36 रन जोड़कर पारी को संभला। अली को 16 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर इस गठबंधन को मार्कस स्टोइनिस ने तोड़ा।
बटलर ने मार्कस स्टोइनिस की 46वें ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपना पांचवा शतक पूरा किया फिर इसी गेंदबाज की 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 110 रन की नाबाद पारी में 12 चौके व एक छक्का लगया। बटलर ने टीम के 114 रन पर आठ विकेट गिरने के बाद आदिल राशिद (20) के साथ नौवें विकेट के लिए 81 रन की गठबंधन कर मैच में टीम की वापसी कराई।
इसके बाद, मेजबान टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए व टीम का स्कोर आठ विकेट पर 114 हो गया। बटलर ने स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद (20) के साथ नौवें विकेट के लिए 81 रन जोड़ व अंत में जैक बॉल (1 नाबाद) के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में जीत से महरूम रखा। ऑस्ट्रेलिया के लिए बिली स्टानलेक व केन रिचर्डसन ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि स्टोइनिस को दो विकेट मिले।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की आरंभ शानदार रही व सलमी बल्लेबाज एरोन फिंच (22) एवं ट्रेविस हेड (56) ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली ने फिंच को आउट करके अतिथि टीम को पहला झटका दिया। तीसरे नंबर पर आए स्टोइनिस खाता भी नहीं खोल सके व ऑस्ट्रेलिया की टीम दबाव में आ गई।
स्टोइनिस के पवेलियन लौटने के बाद हेड एवं शॉन मार्श (8) ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े लेकिन हेड के आउट होने बाद अतिथि टीम की पारी लड़खड़ा गई। डार्सी शॉर्ट (नाबाद 47) व एलेक्स केरी (44) ने छठे विकेट के लिए 59 रनों की गठबंधन की लेकिह टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा पाए। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने चार व सैम कुरन ने दो विकेट लिए जबकि लियम प्लेंकेट एवं राशीद को एक-एक विकेट मिला।
_1251566156_100x75.png)
_807403369_100x75.jpg)
_1610596182_100x75.png)
_1716604245_100x75.png)
_801407522_100x75.png)