आखिर सीएम योगी एक साथ दो सचिव को हटाने पर क्यों हो गए मजबूर, कहीं अरुण मिश्रा कनेक्शन तो नहीं

img

लखनऊ ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो निजी सचिवों की छुट्टी कर दी है। एनेक्सी के पंचम तल पर नियुक्त दोनों निजी सचिव की जगह अब केवल एक प्रधान निजी सचिव काम काज देखेंगे। 

ऐसा माना जा रहा है कि हाल के दिनों में योगी आदित्यनाथ से मिलने का दावा करने वाले यूपीएसआईडीसी के  इंजीनियर अरुण कुमार मिश्रा की वजह से ये सब हुआ है। क्योंकि अरुण ने जो लेटर मीडिया में जारी किया था उस पर डिस्पैट नंबर नहीं था। इसके साथ ही वह योगी से बिना मिले ही मिलने की बात करने लगा था। जिसे नवभारत टाइम्स अखबार ने प्रकाशित भी कर दिया था। 

मार्च में योगी सरकार बनने के बाद सीएम सचिवालय में काशीनाथ तिवारी और दीपक श्रीवास्तव को निजी सचिव नियुक्त किया गया था। ढाई माह में ही दोनों निजी सचिवों को एक साथ हटा दिया गया है।

Related News