लखनऊ ।। UPSIDC में तबादले को लेकर जो खेल चल रहा है, उसको लेकर संदेह गहराता जा रहा है। आगरा में तैनात कार्यालय अधीक्षक महेश चंद्र शर्मा का भी तबादला बरेली कर दिया गया है, जब वह दो महीने बाद ही रिटयर हो रहे हैं।
यूपी किरण को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, बिजली खंड में 10-10 साल से अधिकारी एक ही शहर में डटे हुए हैं। ऐसे अधिकारियों की लिस्ट जल्द ही यूपी किरण वेब पोर्टल पर प्रकाशित की जाएगी।
हैरान कर देने वाली बात ये है कि महेश चंद्र शर्मा अभी तक 90 फीसदी रिटायरमेंट फंड भी ले चुके हैं।
YOU MAY READ:
http://upkiran.org/5053
_1187489222_100x75.jpg)
_1082447910_100x75.jpg)
_1542747595_100x75.jpg)
_1880128769_100x75.jpg)
_2106487965_100x75.jpg)