1 February से 2 लाख कर्मचारियों को मिलेगा भत्ता, शिक्षकों को मिलेगी राहत

img

उत्तराखंड ।। उत्तराखंड राज्य के लगभग 2 लाख सरकारी कर्मचारियों का 7वें वेतनमान के भत्तों का तोहफा 1 February से मिलेगा। वहीं, कैंसर से पीड़ित और गंभीर बीमार शिक्षकों को भी सरकार ने राहत दी।

मकान किराया भत्ता (HRA), यात्रा भत्ता (टीए), दैनिक भत्ता (डीए) समेत नए वेतनमान के मुताबिक तय भत्तों के भुगतान के संबंध में वित्त सचिव अमित नेगी ने आदेश जारी किया। राज्य सरकार, निगमों, प्राधिकरणों, परिषदों के नियंत्रण या स्वामित्व वाले आवासों के किराये में चार गुना वृद्धि की गई है।

पढ़िए- गौतम गंभीर ने World Cup के लिए चुनी टीम इंडिया, इस 1 खिलाड़ी का नाम देखकर उड़ जाएंगे होश

इसे भी आगामी 1 February से लागू माना जाएगा। नई व्यवस्था में स्वैच्छिक परिवार कल्याण भत्ता, प्रतिनियुक्ति भत्ता समेत 15 भत्ते समाप्त किए गए हैं। वहीं पर्वतीय विकास भत्ता, सीमांत विकासखंड भत्ता समेत करीब 12 भत्ते यथावत रखे गए हैं।

HRA तीन श्रेणियों में तय किया गया है। बी-टू शहरों से संबंधित कार्मिकों के वेतन स्तर का न्यूनतम नौ फीसद HRA मंजूर होने के बाद उन्हें न्यूनतम 2500 रुपये और अधिकतम 12 हजार रुपये HRA मिलेगा। पुराने वेतनमान की तुलना में उन्हें अब नए HRA में न्यूनतम 1150 रुपए से लेकर अधिकतम 3000 रुपए की वृद्धि मिलेगी।

तो वहीं शिक्षक संगठन भी इस मामले में लगातार दबाव बनाए हुए हैं। माध्यमिक के ऐसे 44 और बेसिक के 76 शिक्षकों को अब उनकी ओर से वांछित जिलों में अस्पतालों के नजदीकी विद्यालयों में 6 महीने के लिए संबद्ध किया जाएगा। शिक्षा निदेशालय के इस प्रस्ताव को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बुधवार को मंजूरी दी। उन्होंने विद्यालयी शिक्षा सचिव डॉ भूपिंदर कौर औलख को बीमार शिक्षकों को तुरंत संबद्ध करने के आदेश दिए हैं।

फोटो- फाइल

Related News