अभी-अभी- बम ब्लास्ट में मारे गए हैं 7 लोग, 80 से ज्यादा लोग हुए जख्मी

img

नई दिल्ली ।। अफगानिस्ताऩ में चुनावी माहौल के बीच आए दिन बम ब्लास्ट हो रहे हैं, जिसमें निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। गुरुवार को भी अफगानिस्ताऩ के जांबुल प्रांत में एक सरकारी हॉस्पिटल के पास जोरदार धमाका हुआ। इस हमले में 7 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 80 से ज्यादा लोग इसमें घायल बताए जा रहे हैं।

मीडिया के अनुसार, ये बम ब्लास्ट एक ट्रक में हुआ है। सूचना के अनुसार, सुबह 6 बजे के करीब ये बम ब्लास्ट हुआ है। इस धमाके से कई कार्यालयों के भवन और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। तालिबान की तरफ से बताया गया है कि उनके निशाने पर एनडीएस कार्यालय था।

पढि़ए-इतना खतरनाक था ट्रेन एक्सीटेंड, चारों तरफ मची चीख-पुकार 500 यात्रियों को…

राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) कार्यालय भी हॉस्पिटल के करीब स्थित है, लेकिन अफसरों ने बताया कि घटना में एनडीएस की किसी कर्मचारी के मरने या घायल होने की खबर नहीं है। आपको बता दें कि 2 दिन पहले परवान शहर में भी एक जोरदार ब्लास्ट हुआ था। इस हमले में तो प्रेसिडेंट अशरफ गनी बाल-बाल बच गए थे। धमाके वाली जगह से कुछ दूरी पर ही अशरफ गनी की एक चुनावी रैली हो रही थी। इस हमले में भी 26 लोगों के मारे जाने की सूचना थी।

फोटो- फाइल

Related News