इस देश में हुआ बड़ा आतंकी हमला, 12 लोगों की दर्दनाक मौत

img

उत्तराखंड ।। सीरिया देश में अलेप्पो प्रांत के एक गांव पर आतंकियों ने हमला कर दिया। गांव पर आतंकियों ने मोर्टार से हमला बोल दिया। अचानक हुए इस टेररिस्ट अटैक में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि आतंकी झुण्डों ने अल वहीदी गांव को निशाना बनाकर ये हमला किया।

पुलिस के अनुसार, अलेप्पो शहर के बाहरी क्षेत्र में रशीद क्षेत्र में तैनात सशस्त्र समूहों ने दक्षिणी उपनगर को निशाना बनाकर कई मोर्टार दागे। जिसमें से कई मोर्टार अल वहीदी गांव में जाकर गिरे। दरअसल, ये हमला उत्तर पश्चिमी प्रांत इदलिब पर सीरियाई सरकार द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के एक दिन बाद हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी।

पढ़िए-पीएम मोदी के जवाब से तिलमिलाए इमरान खान ने किया पलटवार, कहा- हमारे यहां पर किसी तरह का…

आपको बता दें कि 2011 के बाद से सीरिया गृहयुद्ध से प्रभावित है। मार्च 2011 में सीरिया युद्ध की शुरुआत के बाद से अबतक तीन लाख 70 हजार से ज्यादा लोग मारे गए है। गृहयुद्ध के बाद से लाखों लोग विदेशों में विस्थापित हुए है।

फोटो- फाइल

Related News