जानिए कौन हैं अंशुल वर्मा, जिसने चौंकीदार को सौंपा इस्तीफा

img

लखनऊ ।। आज भाजपा पार्टी कार्यालय में चौंकीदार को इस्तीफा सौंपकर सपा शामिल हुए दलित सांसद अंशुल वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा दिया है। आईये जानते हैं दलित सांसद अंशुल वर्मा के बारे में।

अंशुल वर्मा का जन्म 18 जुलाई 1974 को पुष्पताली हरदोई, उत्तर प्रदेश में हुआ था।

पढ़िए-लोकसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, चौंकीदार को इस्तीफा सौंपकर सपा में शामिल हुए सांसद

पिता का नाम- श्याम लाल
माता का नाम- संता वर्मा
शिक्षा- M.A, इतिहास, L.L.B (पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़)

इनका विवाह 23 मार्च 2018 को श्रुति वर्मा से हुआ था। पहली बार ये मई 2014 में हरदोई से लोकसभा सांसद चुने गए। साथ ही साथ Standing Committee on Personnel, Public Grievances, Law and Justice; Member, Consultative Committee, Ministry of Trade & Commerce के सदस्य भी रहे और आज दिनांक (27/03/2019) को समाजवादी पार्टी में शामिल हुए।

फोटो- फाइल

Related News