अफगानिस्तान का ये धाकड़ गेंदबाज लेगा World Cup के बाद संन्यास!

img

नई दिल्ली ।। 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे World Cup 2019 के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। इस स्क्वैड में एक नाम ऐसा भी है जिससे होने की किसी ने अपेक्षा नहीं की थी। उनका नाम हामिद हसन। आपको बता दें कि इस तेज गेंदबाज ने आखिरी बार साल 2016 में वनडे मैच खेला था। इसलिए उनके सेलेक्शन से लोग हैरान हैं।

अपने इंजरी के कारण उन्होंने साफ कर दिया है कि वे World Cup के बाद संन्यास ले लेंगे। हामिद हसन 2015 World Cup में अफगानिस्तानी टीम में हसन भी थे। तब स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने अपनी पहली जीत दर्ज की थी। World Cup 2015 में हामिद हसन ने अहम भूमिका अदा की थी। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से ही अच्छा खेला था। उन्होंने 6 मैचों में 8 विकेट चटकाए थे। लेकिन उनकी इंजरी के कारण वे वनडे से दूर हो गए।

पढ़िए-IPL 2019- मैच हारते ही भावुक हो कर रोने लगे हैदराबाद के कोच टॉम मूडी, SRH के फैन भी हुए दुखी

हामिद हसन का मानना है कि अगर वे 50 ओवर के फॉर्मेट में खेलेंगे तो उनकी सेहत पर असर पड़ेगा। हालांकि वे अपने देश के लिए टी-20 खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि अपनी पूरी जिंदगी क्रिकेट के नाम करने के बाद अगर इसे छोड़ना पड़े तो ये काफी कठिन होता है। काफी सोचने के बाद, मैंने सोचा कि अब मुझे अपनी हेल्थ को सीरियसली लेना चाहिए। अगर मैंने वनडे खेलना जारी रखा तो मेरे घुटने में दिक्कत होगी।

फोटो- फाइल

Related News