अमर सिंह ने उगला जहर, कहा…अखिलेश यादव को नहीं छोडूंगा

img

नई दिल्ली।। किसी जमाने में अखिलेश यादव को बेटे से बढ़कर मानने वाले

अमर सिंह ने अखिलेश यादव के प्रति नफरत का खुलासा करते हुए सनसनी

फैला दी है। राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव

अमर सिंह ने एक खास इंटरव्यू में अपने दिल के भाव बताकर सबको चौंका दिया है।

अमर सिंह की नाराजगी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा संरक्षक

मुलायम सिंह यादव से इस कदर है कि अगर उन्हे मौका मिला तो वह किसी

को बख्शेंगे नहीं।

www.upkiran.org

अमर सिंह ने कहा कि “दो बार दूध का जला हूँ इसलिये समाजवादी पार्टी से अब मेरा

दूर-दूर तक भी कोई संबंध नहीं रहेगा। रहा सवाल अखिलेश यादव का तो वो मेरे राजनीतिक

दुश्मन हैं। मौका मिलेगा तो उन्हें छोड़ूंगा नहीं।” 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी

पार्टी में जाने के बारे में उन्होंने कहा, “अब इसका सवाल ही नहीं उठता।जब मेरी तस्वीरों

पर पेशाब किया गया, मुझे गालियां दी गईं। मुझे बाहरी भी कहा गया तो अब गुंजाइश ही

नहीं बचती है। जब बात घर के अंदर रहती है तो ठीक है, लेकिन बाहर आने पर कोई गुंजाइश नहीं बचती।”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले SSP लखनऊ की हैसियत नहीं…

अमर सिंह अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव से भी ज्यादा एक शख्स से नाराज हैं।

उन्होने इसका वाजिब कारण भी बताया है। अमर सिंह ने बताया “मेरी नाराजगी मुलायम

सिंह यादव से है। क्योंकि मेरी और शिवपाल सिंह यादव की निष्ठा मुलायम में थी। हम

दोनों को कष्ट भोगना पड़ा। लेकिन आखिरकार बेटे की मुहब्बत में सबको निपटाने वाले

मुलायम खुद बेटे से निपट गये।”

Supreme court के जजों ने दिया पीएम मोदी के खिलाफ बयान, कही ये बड़ी बात

उन्होने कहा “शिवपाल से मेरे संबंध कल थे, आज हैं और आने वाले कल में भी रहेंगे, लेकिन

मुलायम सिंह से मैं अब बात नहीं करता हूँ। क्योंकि उन्होंने खुद मुझसे कहा था कि अमर सिंह

हमारे बेटे अखिलेश, रामगोपाल यादव और आजम खान को तुमसे परेशानी है। इसलिए तुम

हमसे मत मिला करो। तो सच मानिये उस दिन का दिन है और आज का, मैं कभी न तो मुलायम

सिंह से मिला और न ही उनसे बात की। ”अंत मे अखिलेश यादव के लिये अमर सिंह ने एक नेक

सलाह भी दे डाली है। अमर सिंह ने कहा कि बेहतर होगा कि अब वो घर पर रहकर हमारी बहु के

साथ दाम्पत्य जीवन का सुख लें बस। ”

Óñ▓Óñ¥Óñ▓ÓÑé Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñòÓÑï Óñ©Óñ£Óñ¥ Óñ©ÓÑüÓñ¿Óñ¥Óñ¿ÓÑç ÓñÁÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ£Óñ£ Óñ£Óñ«ÓÑÇÓñ¿ ÓñÿÓÑïÓñƒÓñ¥Óñ▓ÓÑç Óñ«ÓÑçÓñé Óñ½ÓñéÓñ©ÓÑç, Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ Óñ¿ÓÑç Óñ«Óñ¥ÓñéÓñùÓÑÇ Óñ░Óñ┐Óñ¬ÓÑïÓñ░ÓÑìÓñƒ

Related News