मांझी के बाद कांग्रेस ने भी छोड़ा आरजेडी का साथ, ‎बिहार कांग्रेस पांच सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

img

पटना।। प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम के बाद अब कांग्रेस ने भी महागठबंधन से अलग होने के संकेत दे दिए हैं। बिहार कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए उपचुनाव में पांच सीटों पर अकेले किस्मत आजमाने का फैसला किया है।

पार्टी के प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है। कांग्रेस के बिहार प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि पार्टी ने पांचों सीटों पर पैनल तैयार किया है। हमारे सभी कार्यकर्ता पूरे जोश में है। कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर ही रहेगी। राठौर ने कहा कि हमने कुछ दिन भले ही दूसरे को ड्राइवर बना दिया था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। पैनल से तैयार पांचों नाम कांग्रेस आलाकमान को भेजा गया है और अब आगे का स्वरूप आलाकमान ही तय करेगा।

पढि़ए-भाजपा को इस राज्य में लगा करारा झटका, इतने साल पुरानी दोस्ती में दरार के बाद अमित शाह ने कर दिया…

कांग्रेस के अंदर अच्छी लीडरशिप है और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ही लीड करेगी। पार्टी की बैठक में हुए इस फैसले से साफ हो गया है कि वर्ष 2019 का चुनाव राजद के साथ मिलकर लड़ने वाली कांग्रेस काफी वक्त बाद अब बिहार के चुनावी मैदान में अकेले उतरेगी।

Related News