लखनऊ।।समाजवादी पार्टी की सरकार जाने के बाद अब पार्टी के संरक्षक और सांसद मुलायम सिंह यादव के आवास पर बिजली विभाग के छापे के बाद अब उनके रिश्तेदारों पर योगी सरकार की गाज गिर रही है। बता दें कि समाजवादी पार्टी की सरकार जाते ही सबसे पहले मुलायम सिंह यादव के इटावा स्थित आवास पर बिजली विभाग का छापा पड़ा और गलत मीटर लगा होने के आरोप में भारी जुर्माना ठोंका गया।
www.upkiran.org
अब सरकार की नजर उनके रिश्तेदारों पर टेढ़ी हो गई है। शिवपाल यादव के दामाद IAS अजय यादव को महत्वहीन तैनाती दे दी गई। जबकि जिलाधिकारी के रूप में अजय यादव का कार्यकाल बेदाग रहा।
पद्मावती फिल्म के विरोध के बीच, मुलायम सिंह की बहू ने इस गाने पर किया डांस…
अब योगी सरकार ने मुलायम सिंह यादव के समधी और वर्तमान सुचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट की पत्नी अम्बी बिष्ट का ट्रांसफर ऐसे समय में कर दिया गया जब उनके बेटे की शादी का कार्यक्रम जश्न चल रहा है। गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह की समधन लखनऊ विकास प्राधिकरण में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थीं।
अखिलेश भैय्या अपनी बात से नहीं मुकरेंगेः अपर्णा बिष्ट
योगी सरकार के आते ही, उपसचिव अंबी बिष्ट की जिम्मेदारियां भी काफी कम कर दी गईं थी वहीँ अब उनका तबादला फर्रुखाबाद नगर पालिका कर दिया गया है। जिसकी लखनऊ से दूरी 200 किलोमीटर है।अंबी बिष्ट का तबादला लखनऊ विकास प्राधिकरण से फर्रुखाबाद नगर पालिका में कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, वह पालिका सेवा की अधिकारी थीं, लेकिन पिछले कई वर्षों से विकास प्राधिकरण में तैनात थीं। सरकारें बदलीं लेकिन वह हमेशा एलडीए में तैनात ही रहीं।
--Advertisement--