टॉस जीतने के बाद कोहली ने कर दी बहुत बड़ी गलती, टीम इंडिया को भुगतना पड़ेगा परिणाम

img

उत्तराखंड ।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला तीसरा मुकाबला आज से मेलबोर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले के दौरान टीम इंडिया ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में टीम इंडिया के बदलाव पर नजर डालें तो टीम मैनेजमेंट मौजूदा मुकाबले में नई ओपनिंग जोड़ी के साथ मैदान पर उतरी तथा रविंद्र जडेजा एवं रोहित शर्मा को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।

ये टेस्ट क्रिसमस के अगले दिन शुरू होता है इसलिए इसे बॉक्सिंग-डे टेस्ट कहते हैं। बता दें कि आज तक भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 7 बार बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेले हैं, लेकिन एक भी जीत नहीं सकी है। बॉक्सिंग-डे टेस्ट में भारत को पांच बार हार का सामना करना पड़ा है। चो वहीं दो मैच ड्रॉ रहे हैं।

पढ़िए- सिर्फ 5 मैच में 51 विकेट लेकर तहलका मचा दिया इस भारतीय गेंदबाज ने, बुमराह को भूल जायेंगे आप

इधर कोहली ने टॉस जीतकर रोहित शर्मा के बदले हनुमा विहारी से ओपनिंग करबाने का फैसला किया जो सही साबित नहीं हो सका। तीसरे टेस्ट से पहले कयास यही लगाया जा रहा था कि रोहित से ओपन कराया जायेगा परन्तु कोहली ने ऐसा नहीं किया। हनुमा रोहित के अपेक्षा अनुभवहीन खिलाड़ी हैं और उनके पास ओपनिंग का भी खासा अनुभव नहीं है।

भारत की ओपनिंग जोड़ीएक बार फिर विफल रही और लम्बी पार्टनरशिप नहीं कर पाई। अगर यहाँ पहले विकेट के लिए साझेदारी लम्बी होती तो भारत मैच में दवाब बना सकता था परन्तु ऐसा हो न सका। अगर अब निरंतर भारत का विकेट गिरता है तो भारत को कोहली के इस फैसले का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

फोटो- फाइल

Related News