AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं को दी ये बड़ी सलाह, राजनीतिक दलों में मचा हड़कंप

img

नई दिल्ली ।। AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिम युवाओं से वकालत की शिक्षा लेने का अनरोध किया है। AIMIM अध्यक्ष ने बताया कि अब हम मुस्लिमों को कानून की अच्छी समझ रखने वाले वकीलों की आवश्यकता है। आप अपने बच्चों को कानून पढ़ाई कराएं, आज भारत के मुस्लिमों को वकीलों की आवश्यकता है।

AIMIM अध्यक्ष ओवैसी ने आगे कहा है कि ऐसा वकील मत बनाइए जो नोटरी का काम करें, ऐसा वकील बनाइए जो संविधान का ज्ञाता हो, जो मुस्लिम पर्सनल बोर्ड का जानकर हो, जो कानून का बारीकी से जानता हो। आज मुसलमानों को ऐसे वकीलों की सख्त जरूरत है।

पढ़िए- 11 MLA इस्तीफा देने पहुंचे, कर्नाटक में JDS-कांग्रेस सरकार पर संकट

ओवैसी ने आगे बताया कि मैं वकील हूं, किन्तु मैं प्रैक्टिस भी नहीं कर पाता। अपनी जो इज्जत अल्लाह ने दी है उसको बचाकर चलिए। तबरेज़ के लिए दुआ कीजिए। बाख़बर रहो खौफ को दूर करो।

ओवैसी ने बताया कि भारत के वजीरे आज़म (पीएम) मोदी को हम देखेंगे की वे अपना वादा पूरा करते हैं या नहीं। हम भी चाहते हैं कि भारत चाइना से आगे निकले, मेरे मुस्लिम भाइयों अपनी जमात में रहिए उसको मजबूत करिए।

फोटो- फाइल

Related News