मुलायम सिंह यादव की इस सीट से चुनाव लड़े सकते है अखिलेश यादव, पार्टी में खुशी की लहर

img

लखनऊ ।। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विपक्षी पार्टियां अपनी खुफिया रणनीतियां बनाने में जुट गई है। क्योंकि जहां एक तरफ मुलायम सिंह यादव ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। तो वहीं दूसरी ओर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम भी शामिल है।

खबर के मुताबिक, समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आगरा दौरे को लेकर सियासी गलियारों में नयी चर्चाएं शुरू हो गयी हैं। जिससे भाजपा समेत अन्य पार्टियों में हड़कंप मचा हुआ है।

पढ़िए- अखिलेश यादव से रिश्तों को लेकर शिवपाल के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी में ख़ुशी का माहौल

दरअसल, सियासी गलियारों में खबरें हैं कि अखिलेश-मुलायम या फिर तेज प्रताप यादव को आगरा मंडल की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है। इनमें तेज प्रताप यादव के नाम की ज्यादा चर्चा है, क्योंकि उनकी वर्तमान सीट से 2019 में मुलायम सिंह यादव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

पढ़िए- शिवपाल यादव इस सीट से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, पार्टी में खुशी की लहर

समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं की राय है कि अखिलेश ऐसी जगह से चुनाव लड़ें, जिससे एक राजनैतिक मैसेज जाये। इसके लिए वाराणसी से कोई बेहतर जगह नहीं हो सकती है। वैसे अखिलेश यादव ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

पढ़िए- राम गोपाल यादव को बड़ा झटका, अखिलेश यादव ने इस नेता को दी बड़ी जिम्मेदारी

एक सपा नेता ने कहा हैं कि अखिलेश यादव अगर कन्नौज या मैनपुरी से चुनाव लड़ते है और जीत जाते हैं तो ये कोई बड़ी बात नहीं होगी। लेकिन अगर वे मोदी को हरा देते हैं तो देश की राजनीति बदल जाएगी।

फोटोः फाइल

Related News