अभीः अभीः लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने लिया बड़ा फैसला, BJP को लग सकता है झटका

img

लखनऊ ।। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज राजधानी लखनऊ में अहम राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की।

तो वहीं बैठक के बाद पश्चात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दलों से समझौते का अधिकार अखिलेश यादव को दिया गया है। उन्होंने ने कहा कि गठबंधन को लेकर अखिलेश जो भी फैसला लेंगे वह मान्य होगा।

पढ़िए- BJP के वरिष्ठ नेता ने मुस्लिमों को लेकर दिया विवादित बयान, पार्टी से हो सकते हैं बाहर

गठबंधन के नेता को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र में 17 दलों की सरकार है। इसका मतलब यह नहीं है कि सभी पार्टियों के नेता मोदी हो गए हैं। हर पार्टी का अपना नेता होता है।

पढ़िए- 2019 लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की कोशिश थर्ड फ्रंट को खड़ा करने की…

रामगोपाल ने आगे कहा कि लोकसभा के आम चुनाव में EVM के अलावा बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग आयोग के सामने रखी जाएगी। यह पूछे जाने पर कि अगर चुनाव आयोग ने पार्टी की EVM की जगह मतपत्र से चुनाव कराने की मांग नहीं मानी तो तब वह क्या करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे पर बैठ जाएंगे और क्या गोली चलाने लगेंगे। गांधी जी के देश में सत्याग्रह करेंगे और क्या करेंगे।

फोटोः फाइल

Related News