
aअमेठी. राहुल गांधी के अमेठी में एक महिला के तीन बच्चे पैदा करने को लेकर कौतूहल है। बताया जा रहा है कि ये बच्चे राहुल गांधी की चुनाव में मदद करेंगे। ये भी कहा जा रहा है कि ये बच्चे जिग्नेश मेवाणी, हार्दिक पटेल और अल्पेश सरीखे राहुल गांधी के साथ चुनाव में प्रचार कर उनको जिताएंगे।
जिग्नेश-हार्दिक-अल्पेश इन तीनों ही
गौरतलब है कि अमेठी के जनापुर में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। राहुल गांधी का यह संसदीय क्षेत्र है, ऐसे में हाल में हुए गुजरात चुनाव से ही लोग इसे जोड़कर देख रहे हैं।
SBI की रिपोर्ट में खुलासा, बंद हुई 2000 रुपये के नोट…!
गुजरात चुनाव में जिग्नेश-हार्दिक-अल्पेश इन तीनों ही नेताओं की भूमिका अहम रही है। सामाजिक न्याय को लेकर इन तीनों ही नेताओं ने पूरे देश में अलग संदेश दिया है।
स्थानीय लोग बताते हैं कि महिला ने सरकारी अस्पताल में ही बच्चों को जन्म दिया है। सकुशल प्रसव को लेकर कहा जा रहा है कि उपकेंद्र शाहमऊ की एएनएम माया देवी ने अपनी सूझबूझ से पूरे मामले को संभाल लिया। एएनएम ने ही प्रसव करवाया। जच्चा और बच्चा सभी स्वस्थ हैं।
फोटोः राहुल गांधी के अमेठी में महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म।