आंद्रे रसेल ने कहा, अगर ऐसा हुआ तो हम जीत जायेंगे IPL का फ़ाइनल मुकाबला, जानकर खुश होंगे आप

img

नई दिल्ली ।। शुक्रवार को IPL में मुकाबला KKR और King XI Punjab के बीच में खेला गया और इस मैच में कोलकाता के कप्तान कार्तिक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला। जिसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी पंजाब की टीम ने पूरन के 48 और सैम करन के 55 रनों की तूफानी पारी के बदल पहली पारी में 183 रन बनाए।

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की शुरूआत बेहद खराब रही। शुरुआती 2 झटके मात्र 22 रन पर लगे इसके बाद मयंक और निकोलस पूरन ने पारी को संभालते हुए पंजाब की मैच में वापसी कराई। पूरन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में 48 रन बनाये जबकि सैम करन ने अंतिम ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंद में 55 रन बनाये।

पढ़िए-प्लेऑफ से बाहर होने के बाद छलका अश्विन का दर्द, गेल-राहुल के बारे में कह दी बड़ी बात

184 रन के जवाब में कोलकाता की शुरूआत बेहद शानदार रही। गिल और क्रिस लिन ने मिलकर 69 रन जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। लिन इस 22 गेंदों में आतिशी 46 रन की पारी खेली। इसके बाद उथप्पा एवं रसेल ने छोटी एवं उपयोगी पारी खेलकर जीत में योगदान दिया। रसेल ने 14 गेंद में 24 एवं उथप्पा ने 14 गेंद में 22 रन बनाये जबकि गिल ने 65 रन बनाये।

मैच के बाद रसेल ने कहा कि हम टूर्नामेंट के शुरुआत में अच्छे लय में थे लेकिन बीच के मुकाबले में हम कमजोर पर गए। अच्छी बात ये है कि हम अब फिर से लय में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हम यदि प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहते है तो हम फ़ाइनल तक का सफर जरूर तय करेंगे और खिताब भी जीतेंगे।

फोटो- फाइल

Related News