अनिल कुंबले की कमी हुई पूरी, आखिरकार सालों बाद मिल गया टीम इंडिया को अनिल कुंबले जैसा स्पिनर

img

नई दिल्ली ।। अनिल कुंबले ने कई सालों तक अपनी सेवाएं टीम इंडिया को दी। अनिल कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जिनका टूटना लगभग असंभव है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गये एक टेस्ट मैच में अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकट अर्जित कर इतिहास रचा था।

48 वर्षीय अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 29.6 की औसत से 619 विकेट हासिल किये। अनिल कुंबले ने टेस्ट क्रिकेट में 35 बार 5 या इससे अधिक विकेट हासिल करने का कारनामा किया। अनिल कुंबले के नाम 271 वनडे मैचों में 30.9 की औसत से 337 विकेट दर्ज हैं। अनिल कुंबले गेंद को फ़्लैट विकेट पर भी टर्न करने में माहिर थे।

पढ़िए-शुभमन गिल के दोहरे शतक पर ये क्या बोल गए रोहित शर्मा, जानकर हो जाएंगे हैरान

अनिल कुंबले की कमी पूरी होती जिस गेंदबाज में दिख रही है उसका नाम कुलदीप यादव है। कुलदीप यादव एक चाइनामैन गेंदबाज हैं। कुलदीप गेंद को बहुत ही जबरदस्त तरीके से टर्न कराते हैं। कुलदीप यादव ने अब तक 6 टेस्ट मैचों में 24 विकेट, 52 वनडे मैचों में 94 विकेट और 18 टी 20 मैचों में 35 विकेट अर्जित कर चुके हैं।

कुलदीप यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 7 बार 5 या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। कुलदीप यादव ने 117 प्रथम श्रेणी विकेट, 108 लिस्ट ए विकेट और 112 टी 20 विकेट हासिल किये हैं। कुलदीप यादव में पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले की झलक दिखाई देती है।

फोटो- फाइल

Related News