पाकिस्तान के एक और झूठ का हुआ पर्दाफाश, जानकर हर कोई हर गया हैरान

img

नई दिल्ली ।। पुलवामा अटैक के बाद चौतरफा आलोचनाएं झेल रहे पाकिस्तान के झूठ का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ है। पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी BBC को दिए एक इंटरव्यू में माना है कि उन्होंने जैश लीडरशीप से बात की है। कुरैशी के इस इंटरव्यू की काफी आलोचना भी हो रही है।

BBC ने उनसे पूछा गया कि आपको पता होगा कि जैश ए मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है जो पाकिस्तान में है, इस पर कुरैशी ने कहा, ‘नहीं उन्होंने कोई जिम्मेदारी नहीं ली है, बिल्कुल नहीं ली है, इसे लेकर कंफ्यूजन है और वो ये है कि लीडरशीप से जब संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने मना कर दिया।’

पढि़ए- अभिनंदन के हिंदुस्तान आने से पहले पाक सेना ने उनके साथ की ये हरकत, इसलिए हुई वापसी में देरी

इसके बाद BBC ने कुरैशी से पूछा, किस लीडरशीप ने उनसे संपर्क किया? इस सवाल पर कुरैशी लड़खड़ाकर बोलने लगे ‘वो लोग जो उन्हें जानते हैं, उन्होंने इस बात से इंकार किया है। यही कंफ्यूजन है।’

जब कुरैशी से पूछा गया कि क्या आपने पाकिस्तान में स्थित जैश लीडरशीप से बात की? कुरैशी ने कहा, ‘नहीं, जो लोग उनके संपर्क में थे उनसे बात की गई’ उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि हमने जैश से पूछा और उन्होंने अटैक की जिम्मेदारी से इनकार किया है।

फोटो- फाइल

Related News