
डेस्क ।। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आज पूरी दुनिया जानती है। विराट कोहली ने अपने खेल से विश्व भर में नाम कमाया है, लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में जो अनुष्का शर्मा से पहले विराट कोहली की जिंदगी में आई थी और विराट इनसे शादी करने का मन भी बना चुके थे।
मिस इंडिया रह चुकी खूबसूरत अभिनेत्री सारा जेन डियास भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। आपको बता दें कि इस अभिनेत्री ने कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है।
पढ़िए- ये है विश्व की 3 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर, नंबर 1 देख खुशी से झूम उठेंगे भारतीय फैंस
सारा और विराट कोहली का अफेयर काफी लंबे समय तक रहा। साल 2011 से शुरू हुआ ये सिलसिला 2011 के विश्वकप में भी देखने को मिला, जब विराट कोहली को देखने के लिए सारा जेन डियास स्टेडियम में पहुंची।
मीडिया में लगातार आई गलत खबरों के कारण सारा जेन डियास ने विराट कोहली से दूरी बना ली। अगर उस समय सारा विराट को हां कर देती तो आज वो टीम इंडिया की भाभी होती।
फोटोः फाइल
--Advertisement--