कुछ नहीं कर पा रहें अर्जुन तेंदुलकर, सचिन की उम्मीदों पर फिरा पानी

img

नई दिल्ली ।। श्रीलंका में चल रहें Under-19 में टीम इंडिया प्रदर्शन लय में नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने कई Record बना कर दो टेस्ट सीरीज जीत चुकी है। तो वहीं इस सीरीज में सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का प्रदर्शन उनता अच्छा नहीं रहा जीतना उनके फैन्स को था।

जहां एक तरफ टीम इंडिया में शामिल गेंदबाज व बल्लेबाज Record पर Record बनाते रहे अर्जुन गेंद और बल्ले दोनों से निराश किया। तो वहीं सीरीज में ‘एकलव्य’ का जादू जमकर चला। यहां एकलव्य से तात्पर्य इस बात से है कि जिन्हें अर्जुन जैसी सुख-सुविधाएं और अभ्यास करने का अनुभव न मिला हो।

पढ़िए- न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने 35 गेंदों में ही बना दिया शतक, इस टीम की जमकर करी धुलाई

आपको बता दें सीरीज की शुरुआत में अर्जुन काफी ज्यादा चर्चा में थे। 18 साल 296 दिन के अर्जुन तेंदुलकर को पहला विकेट लेने के लिए महज 12 गेंद लगी थी। हालांकि इस विकेट में बाद अर्जुन विकेट के लिए तरसते रहे। हालांकि, अभी 5 मैचों की अंडर 19 वनडे सीरीज बाकी है, इसमें अर्जुन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

सूत्रों की माने तो अगर सचिन बेटे अर्जुन का ऐसा ही प्रदर्शन रहा, तो अर्जुन तेंदुलकर की जगह कोई और युवा खिलाड़ी ले सकता है।

फोटोः फाइल

Related News