मोबाइल लोकेशन से आशीष पांडे की तलाश जारी, पहले भी कर चुका है ये कांड

img

उत्तर प्रदेश ।। दिल्ली के 5 सितारा होटल में पिस्टल लहराने और धमकी देने के मामले में आरोपी आशीष पांडे की तलाश में यूपी पुलिस की टीमों ने जगह-जगह डेरा डाल दिया है। मोबाइल फोन लोकेशन की जांच में पता चला है कि कल सुबह 11:00 बजे उसकी मोबाइल फोन की लोकेशन अंबेडकर नगर में थी, उसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया है।

फिलहाल, उसके बारे में पुलिस को ज्यादा पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। इधर कई टीमें बनाने के बाद यूपी पुलिस ने आशीष के तमाम ठिकानों पर डेरा डाल दिया है। यूपी एसटीएफ की सर्विलांस सेल की टीम ने भी आशीष के तमाम मोबाइल नंबर को ट्रेस पर लगा दिया है, लेकिन फिलहाल उसके तमाम नंबर बंद आ रहे हैं।

पढ़िए- UP- जासूसी के आरोप में मेरठ से सेना का जवान अरेस्ट, पुछताछ जारी

यूपी पुलिस की एक टीम दिल्ली पुलिस की जांच टीम के साथ भी सहयोग कर रही है। उसी की मदद से दिल्ली की पुलिस की टीम ने मंगलवार को आशीष के गौतम पल्ली स्थित फ्लैट में छापा मारा था और नौकर और रसोइयों से पूछताछ भी की थी। आशीष का नाम पहली बार तब आया था जब उसने 2016 में लखनऊ के गोमती नगर में रेनेसां होटल के सामने बेहद तेजी से गाड़ी चलाते हुए अपनी ढाई करोड़ की मर्सिडीज गाड़ी से होटल के बाहर खड़ी हुई एक डीसीएम गाड़ी को टक्कर मार दी थी। हालांकि, इस मामले ने तूल नहीं पकड़ा था और मर्सिडीज के खुल जाने की वजह से आशीष को भी जान का खतरा पैदा नहीं हुआ था।

उस वक्त कहा जा रहा था कि आशीष नशे में था, लेकिन पुलिस ने मामला रफा-दफा कर दिया था। आशीष के पिता पूर्व सांसद हैं जबकि चाचा कृष्ण कुमार पांडे सुल्तानपुर से विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि, आशीष का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है लेकिन आशीष के परिवार वालों का नाता विवाद से पहले भी रहा है।

पुलिस फिलहाल इस मामले में परिवार वालों और मित्रों से पूछताछ कर आशीष के छुपे होने के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि आशीष को मदद करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

फोटो- फाइल

Related News