अब ATM से रुपए निकालना पड़ेगा महंगा, हर भुगतान पर देना पड़ेगा इतना Tax…

img

नई दिल्ली ।। आज हम आपको बैंक से लेनदेन के विषय में बताने जा रहे है। अब किसी भी उपभोक्ता को बैंक से लेनदेन पर जीएसटी के कारण टैक्स देना पड़ेगा।यानि बैंक से अगर आप किसी प्रकार का लेनदेन करते है तो आपको उस पर टैक्स देंना पड़ेगा।

अगर आप किसी प्रकार का चेक को भुन्वाते है या किसी प्रकार से एटीम से कैश निकालते है तो आपको उस पर भी टैक्स देना पड़ेगा।यानी आपको एटीम पर फ्री में अब सेवा नहीं मिलेगी।

पढ़िए- SBI में है अकाउंट तो जरूर पढ़ लें ये खबर, 12 दिसंबर से अहम सेवा होंगी बंद

अभी तक आप एटीम पर 5 बार फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते थे,और नई योजना लागू होने के साथ साथ यह सुविधा भी बैंक की तरफ से बंद हो जायेगी।बैंक आपको यह सेवाए मुफ्त में देता है लेकिन बैंक को इन सेवाओ के लिए लगभग 40 हजार करोड़ रुपया सर्विस टैक्स चुकाना पड़ता है।

जो कि बहुत ही ज्यादा है।इन सभी के अतिरिक्त बैंक एटीम पर होने वाले नान ट्रांजेक्शन की फीस को 18 रुपया बढ़ाना भी चाहता है।जो कि 25 रुपया तक भी हो सकती है। यानी अब ट्रांजेक्शन करने पर आपके खाते से 25 रुपया तक कट सकता है।

आपको बता दे बैको द्वारा इस फीस को 2012 में फिक्स किया गया था,जिसमे किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है।आपको बता दे एटीएम से एक दिन की एक ट्रांजेक्शन का खर्चा लगभग 23 रुपया आता है।

लेकिन अभी इस समय सभी बैंको से एटीएम के द्वारा होने वाले नकदी ट्रांजेक्शन पर 15 रुपया कटता है और और नान कैश ट्रांजेक्शन करने पर यह 5 रुपया ही कटता है,और यह सभी बैंको में लागु होता है।चूँकि इन सभी पर बहुत अधिक खर्चा आता है और बैंक इन खर्चो को पूरा करने में असमर्थ हो रही है।

जिन लोगो ने अपना बचत खाता बैंक में खुलवा रखा है उन्हें भी एटीएम के उपयोग पर टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा।इसके अलावा सबसे जरुरी बात जो लोग अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखते है उन व्यक्तियों को भी जीएसटी देना पड़ेगा।

फोटो- फाइल

Related News