योगी सरकार में जेल जाएंगे कद्दावर नेता आजम खां, बेटे की बढ़ी मुश्किलें

img

लखनऊ ।। सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहें आजम खां पर जालसाजी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। जालसाजी के मामले में आजम खान के बाद उनके बेटे अब्दुल्लाह पर केस दर्ज किया गया है। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई है।

ये है मामला

दरअसल, सपा के कद्दावर नेता आजम खान ने पिछले विधानसभा चुनाव में अपने बेटे अब्दुल्ला को स्वार टांडा से सपा के टिकट पर उम्मीदवार बनाया था। अब्दुल्ला के नामांकन कराने के साथ ही उनकी उम्र को लेकर विवाद खड़ा हो गया था।

पढ़िए- चाचा शिवपाल ने किया बड़ा दावा, कहा बसपा का गठबंधन…

तो वहीं नामांकन के दौरान फर्जी पैन कार्ड लगाने का भी आरोप लगा था। इसके बाद पूर्व मंत्री नवेद मियां ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दे दिया था।

पढ़िए- देश भर में भड़की हिंसा को लेकर मायावती ने दिया बड़ा बयान, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

उसके बाद इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने मामले में केस दर्ज करने के आदेश दिया था। जिस पर अब जिले की पुलिस ने हरकत दिखाते हुए पिता-पुत्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©Óñ¬Óñ¥ ÓñàÓñºÓÑìÓñ»ÓñòÓÑìÓñÀ ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ Óñ¿ÓÑç ÓñªÓñ┐Óñ»Óñ¥ ÓñØÓñƒÓñòÓñ¥, BJP Óñ¿ÓÑçÓññÓñ¥ ÓñòÓÑï Óñ©Óñ«Óñ░ÓÑìÓñÑÓñòÓÑïÓñé Óñ©Óñ«ÓÑçÓññ Óñ£ÓÑìÓñÁÓñ¥ÓñçÓñ¿ ÓñòÓñ░Óñ¥Óñê Óñ¬Óñ¥Óñ░ÓÑìÓñƒÓÑÇ

Related News