नई दिल्ली।। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। इस दौरान बराक ओबामा ने कुछ बातें भी शेयर की। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि नरेंद्र मोदी के पास देश के लिए विजन है। मोदी ब्यूरोक्रेसी को मॉडर्न बना रहे हैं। मैं उन्हें पसंद करता हूँ।
www.upkiran.org
बराक ओबामा ने कहा कि उन्होंने मोदी से पर्सनली कहा था कि देश को धर्म या संप्रदाय के आधार पर नहीं बांटना चाहिये। इससे लोग एक-दूसरे के बीच अंतर देखने लगते हैं और समानतायें खत्म हो जाती हैं।
ALSO READ. बौद्ध भिक्षु प्रज्ञानंद को श्रद्धांजलि देंगी मायावती, ये है पूरा प्लान
वहीँ, शुक्रवार को एक अखबार के कार्यक्रम में शामिल हुये ओबामा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि मनमोहन ने इंडियन इकोनॉमी के मॉडर्नाइजेशन की नींव रखी है। ओबामा ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दिल्ली में 300 यंग लीडर्स के साथ ‘टाउन हॉल’ भी किया।
ALSO READ. Breaking : अयोध्या नगर निगम में भाजपा का कब्जा, 3 सीटों पर BSP आगे
प्रोग्राम में ओबामा ने कहा, ”दिल्ली लौटना वंडरफुल है। मुझे गर्व है कि अमेरिका का इकलौता शख्स हूँ, जो राष्ट्रपति रहते दो बार भारत आया। भारत और अमेरिका के लोगों में काफी समानतायें हैं।”
--Advertisement--