इस बैट्समैन ने अपनी टीम को दिलाई खिताबी जीत, 61 गेंद पर ठोक डाले 141 रन

img

नई दिल्ली ।। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विस्फोटक बैट्समैन तमीम इकलाब के तूफानी बल्लेबाजी का नजारा Bangladesh Premier League (BPL) के फाइनल में देखने को मिला।

उन्होंने फाइनल मैच में विरोधी टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और अपनी टीम को खिताब दिला दी। तमीम ने इस मैच में 61 गेंदों का सामना करते हुए 141 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 11 छक्के लगाए।

पढ़िए- टीम इंडिया में वापसी न होने पर सुरेश रैना ने कह दी इतनी बड़ी बात, यकीन नहीं होगा आपको

BPL का फाइनल मैच ढ़ाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम पर ढ़ाका डायनामाइट्स और कोमिला विक्टोरियंस के बीच खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में हर तरफ सिर्फ और सिर्फ तमीम इकबाल ही छाए रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान मैदान के हर तरफ अपने शॉट्स लगाए।

पढ़िए- न्यूजीलैंड का ये दिग्गज ऑलराउंडर निकला रेप का आरोपी, लड़की ने स्टेडियम में रेप का किया जिक्र

फाइनल मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस ने तमीम की शतकीय पारी के दम पर ढ़ाका डायनामाइट्स को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य दिया। इसके जबाव में ढ़ाका की टीम 182 रन पर ऑल आउट हो गई और विक्टोरियंस को 17 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ ही BPL के इस सीजन का खिताब ढ़ाका डायनामाइट्स के नाम हो गया।

फोटो- फाइल

Related News