img

उत्तर प्रदेश ॥ योगी सरकार ने प्रदेश के 25 हजार होमगार्ड को दीपावली पर बड़ा तोहफा दिया है॰ सरकार ने इन सभी को उत्तर प्रदेश पुलिस में अपनी ड्यूटी को जारी रखने का निर्देश दिया था॰ प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान भी इस फैसले के बाद होमगार्ड के साथ खड़े थे॰

योगी सरकार ने प्रदेश में 25 हजार होमगार्ड को दीपावली पर बड़ा तोहफा दिया है॰ योगी शासन ने पुलिस विभाग में ड्यूटी कर रहे 25 हजार होमगार्डो को गुरुवार को ड्यूटी जारी रखने का तोहफा दिया है॰

पढि़एःहरियाणा में BJP को बड़ा झटका, परिणाम देखकर अमित शाह ने उठाया इतना बड़ा कदम और कर दिया ऐसा काम कि…

बीती 12 अक्टूबर को यूपी में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस महकमे के बजट से लगाए गए 25 हजार होमगार्ड की सेवाएं लेने से पुलिस महकमे ने मना कर दिया है॰

एडीजी पुलिस मुख्यालय बीपी जोगदंड ने इस संबंध में आदेश जारी किया था॰ इसके बाद प्रदेश में खलबली मच गई॰ होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान को मोर्चा संभालना पड़ा॰ इस आदेश पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से वार्ता करने के साथ भरोसा दिलाया था कि होमगार्ड पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देते रहेंगे॰

जोगदंड ने अपने आदेश में कहा था कि कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस विभाग में रिक्तियों के सापेक्ष 25000 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई थी॰ मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 28 अगस्त को हुई बैठक में इस ड्यूटी को खत्म करने का निर्णय लिया गया था॰ इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय प्रयागराज की ओर से आदेश जारी कर होमगार्ड की तैनाती तत्काल प्रभाव से खत्म कर दी गई है॰

पुलिस के सिपाही के बराबर होमगार्ड को वेतन देने के न्यायालय के निर्देश के बाद प्रदेश में होमगार्ड का एक दिन का वेतन 500 रुपए से बढ़कर 672 रुपए हो गया था॰ इसका सीधा प्रभाव जिलों के बजट पर पड़ रहा था॰ इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है॰ प्रदेश में होमगार्ड के पद 1 लाख 18 हजार हैं॰ इसमें से 19 हजार पद रिक्त हैं॰ बीते महीने 92 हजार होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जा रही थी॰ उपलब्ध होमगार्ड की संख्या 99 हजार थी॰

मंत्री चेतन चौहान ने 18 अक्टूबर 25 हजार होमगार्ड हटाने की उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है॰ पुलिस के आदेश पर शासन स्तर पर निर्णय लिया जाएगा और आगे की रणनीति तय की जाएगी॰ होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि किसी भी होमगार्ड को नहीं निकाला जाएगा॰ डीजीपी से बातकर सीमित बजट में ड्यूटी देने का सुझाव दिया गया है॰

यूपी पुलिस अपने सीमित बजट में 17000 होमगार्ड्स को ड्यूटी पर रख सकती है॰ 8000 होमगार्ड्स को मुख्यालय से ड्यूटी मिलेगी॰ चेतन चौहान ने कहा कि सीमित जवान और कम ड्यूटी के फॉर्मूले से हल निकला है॰ 31 मार्च के बाद सभी होमगार्ड को नए मानदेय के साथ ड्यूटी मिलेगी॰ मंत्री ने कहा कि नए बजट में होमगार्ड और पुलिस का बजट बढ़ेगा॰

होमगार्डों को पहले 500 रुपए का रोजाना भत्ता मिलता था, जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 672 रुपए कर दिया गया था॰ इससे उत्तर प्रदेश पुलिस के बजट पर असर पड़ रहा था॰ होमगार्डों की तय मासिक तनख्वाह नहीं होती है और ड्यूटी के दिनों के आधार पर मानदेय दिया जाता है॰

--Advertisement--