मोदी ने किसानों से ठगी करके हड़पी जमीन, आंदोलन चालू

img

यूपी किरण ऑनलाइन, खबरों की Update पाने के लिए Facebook पेज @upkiran.news लाइक करें!

नई दिल्ली ।। महाराष्ट्र में अहमदनगर के कांदला गांव में किसानों ने नीरव मोदी के खिलाफ आंदोलन किया है। तो वहीं किसानों का आरोप है कि नीरव मोदी ने निर्धारित दाम से भी कम दाम देकर हड़प ली थी।

इसी बीच एक किसान ने बताया है कि ‘नीरव मोदी ने यह जमीन ठगी करके हड़पी है। हम यह प्रोटेस्ट इन जमीनों पर अपने स्वामित्व के लिए कर रहे हैं। नीरव मोदी को बैंकों ने करोड़ों रुपए दे दिए, लेकिन किसनों को 10,000 रुपए से ज्यादा नहीं दिए गए। हमने इसके खिलाफ ‘भूमि आंदोलन’ कर रहे हैं।’

पढ़िए- सीएम योगी ने अखिलेश और माया से पूछा ये बड़ा सवाल, कहा राहुल गांधी हमारे लिए…

पढ़िए- विवादों के घेरे में प्रथम प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ने कहा…

आपको बता दें कि नीरव मोदी मामले में 11 आरोपियों को अरेस्ट कर 28 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दूसरी तरफ बिजनेस स्टैंडर्ड के अनुसार, ईडी विजय माल्या और नीरव मोदी समेत अन्य भगोड़ों की जब्त संपत्तियों को सरकार भवन निर्माण कंपनी NBCC लिमेटेड के हवाले कर सकती है। इसके बाद NBCC इन्हें बिजनेस और अन्य उद्देश्यों के लिए किराए पर दे सकता है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñùÓñ░ ÓñÉÓñ©Óñ¥ Óñ╣ÓÑüÓñå ÓññÓÑï Óñ¼Óñ┐Óñ¿Óñ¥ ÓñûÓÑçÓñ▓ÓÑç Óñ╣ÓÑÇ Óñ½Óñ¥ÓñçÓñ¿Óñ▓ Óñ£ÓÑÇÓññ Óñ£Óñ¥ÓñÉÓñùÓñ¥ Óñ¡Óñ¥Óñ░Óññ, Óñ£Óñ¥Óñ¿Óñ┐ÓñÅ ÓñòÓÑêÓñ©ÓÑç

Related News