भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 39 नामों पर मुहर, इतने सांसदों का कटा टिकट

img

लखनऊ ।। भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, यूपी से सभी प्रत्याशियों के नामों पर मंथन करके एक फाइनल सूची दिल्ली भेज दी गई है।

जिसपर कल होने वाली भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विचार विमर्श होगा। बैठक के बाद पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर देगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लिस्ट में पहले 4 फेज के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा होगी।

पढ़िए-लोकसभा चुनाव से सपा के लिए बड़ी खुशखबरी, मुलायम के लिए प्रचार करेंगी मायावती

बताया जा रहा है कि पहली सूची में भाजपा चार फेज के प्रत्याशियों के साथ ही उन प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान करेगी, जिनके नाम पहले से फाइनल हैं। ताकी सभी अपनी चुनावी तैयारियों मं जुट सकें।

क्योंकि सपा-बसपा गठबंधन और प्रियंका के असर से मुकाबले के लिए भाजपा प्रत्याशियों को इस बार ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। इसके अलावा भाजपा की लिस्ट आउट होने के बाद कुछ मौजूदा सांसदों को झटका भी लग सकता है। क्योंकि सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, भाजपा यूपी में मौजूदा 20 से 25 सांसदों का टिकट काटने का मन बना चुकी है।

फोटो- फाइल

Related News