बीजेपी मुख्यालय को अभी-अभी मिली बम से उड़ाने की धमकी, खबर लगते ही मचा हड़कंप

img

नई दिल्ली ।। भारत की राजधानी स्थिति बीजेपी के मुख्यालय में बम होने खबर मिली है। ये जानकारी किसी अज्ञात शख्स ने बीजेपी कार्यालय में फोन कर दी है। बम होने का फोन आते ही बीजेपी नेताओं में अफरा-तफरी मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

वहीं, दिल्ली पुलिस के डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि बीजेपी मुख्यालय से कंट्रोल रूम को बम की सूचना मिलने की खबर मिली है। दिल्ली पुलिस इस कॉल की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि कॉल और नंबर को ट्रेस किया गया है। फोन करने वाले की लोकेशन कर्नाटक के मैसूर की ट्रेस हुई है। खबर के मुताबिक, बीजेपी मुख्यालय में बम के बारे में आए फोन को लेकर पार्टी काफी गंभीर है।

पढ़िए-लोकसभा चुनाव के बाद BJP की सबसे करारी हार, कांग्रेस की आंधी में ढह गयी भाजपा, इस राज्य में…

इससे पहले भी बीजेपी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ये जानकारी तब और ज्यादा गंभीर हो जाती है कि बीजेपी के अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह खुद पार्टी मुख्यालय पर बैठते हैं। ऐसे में बीजेपी मुख्यालय पर अन्य मंत्रियों और नेताओं का भी आना जाना लगा रहता है। वहीं, दिल्ली पुलिस इस कॉल को फर्जी बता रहा है। हालांकि पुलिस ने पूरी जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की बात कही है।

फोटो- फाइल

Related News