खबरों की Updated पाने के लिए हमारा फेसबुक @upkiran.news पेज लाइक करें
नई दिल्ली ।। दुबई में रहने वाले भारतीय मूल के मुस्लिम युवक अशरफ ने श्रीदेवी की पोस्टमॉर्टम के बाद जल्द से जल्द बॉडी दिलाने में हर कदम पर उनके परिजनों की हर तरह से मदद की है।
आपको बता दें कि दुबई में भारतीय मूल के अशरफ शेरी तमारासेरी (44) ने श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई भेजने में काफी मदद की है। जब मुंबई में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर का इंतजार हो रहा था, तब दुबई में उनके पार्थिव शरीर को जांच होने तक एक सामान्य मॉर्चुरी में भेज दिया गया था।
पढ़िए- अभी-अभी: श्रीदेवी की बचपन की दोस्त ने किया ये बड़ा खुलासा,दुबई जाने से पहले…
अशरफ ने अभिनेत्री श्रीदेवी के परिजनों को बॉडी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि 24 February को रात 11.30 बजे होटल जुमैरा एमिरेट्स टॉवर होटल में मौत गई थी। शुरुआत में Cardiac arrest की बात कही गई। सोमवार को फोरेंसिक रिपोर्ट में बाथटब में दुर्घटनावश डूबने का बात सामने आई थी। हालांकि अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत पर बहुत से सवाल खड़े हो गए है।
पढ़िए- श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए टूट पड़ें फैंस, देखिए तस्वीरें
जानकारी के अनुसार, अशरफ दुबई (यूएई) में रहते हैं। वहां जिन विदेशी लोगों की मौत हो जाती है, उनकी बॉडी को देश भेजने में सहायता करते हैं और वे अब तक 38 देशों में 4700 बॉडी भेज चुके हैं।
तो वहीं अशरफ का कहना है कि उनके (दुबई सरकार) के लिए आप हों या मैं, एक जैसे ही हैं। अगर किसी की मौत उसके कमरे में होती है, वे उसे अस्पताल ले जाते हैं। फिर जांच के लिए पुलिस मॉर्चुरी में ले जाया जाता है। आप कितने अमीर हैं या गरीब हैं, ये उनके लिए मायने नहीं रखता।
फोटोः फाइल
इसे भी पढ़िए
--Advertisement--