img

नई दिल्ली ।। फिल्म निर्माता करण जौहर को Onscreen कई बार डांस करते तो सभी ने देखा है, लेकिन उन्हें गाना गाते कम ही देखा होगा। इसके पीछे भी एक कारण है।

करण जौहर को गाना गाने के लिए उनकी मम्मी ने हिदायत दी थी कि वह जिंदगी में कुछ भी कर ले लेकिन कभी दोबारा गाना न गाएं। दरअसल, करण ने स्कूल के दिनों में पहली बार अपना गायन कौशल दिखाया था और तभी उनकी मां ने उन्हें दोबारा कभी न गाने की नसीहत दे दी थी। करण ने ये बात खुद बताई।

पढ़िए- कोहली ने किया बड़ा खुलासा, ये दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम से हो सकता है बाहर

आपको बता दें कि इन दिनों करण Star Plus पर आने वाले सीरियल ‘India’s Next Superstars’ में जज की भूमिका निभा रहे हैं और इसी के एक एपिसोड में उन्होंने ‘जाने तू या जाने ना’ गाना गाया।

लेकिन गाना गाने के बाद एक बार फिर उन्हें अपनी मां की कही बात याद आ गई और उन्होंने लोगों के साथ इस बात को शेयर करते हुए पुराना वाकया बताया।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñçÓñ© Actress ÓñòÓÑÇ Óñ¼ÓÑïÓñ▓ÓÑìÓñí Óñ½ÓÑïÓñƒÓÑï Óñ╣ÓÑüÓñê ÓñÁÓñ¥Óñ»Óñ░Óñ▓, Óñ»ÓÑéÓñ£Óñ░ÓÑìÓñ© ÓñòÓñ░ Óñ░Óñ╣ÓÑçÓñé ÓñùÓñéÓñªÓÑç ÓñòÓñ«ÓÑçÓñéÓñƒÓÑìÓñ©

 

--Advertisement--