ब्राइटलैंड स्कूल और रेयान स्कूल की घटना से सबक मिलने के बाद, लखनऊ के 4100 स्कूलों की…

img

लखनऊ ।। Bright Land Inter College में कक्षा एक के छात्र पर हुए जानलेवा हमले के बाद बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ हो रहे हैं। घटना से सबक लेते हुए मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने जिले के सभी बोर्ड्स के करीब 4100 स्कूलों की जांच के आदेश दिए हैं।

खंड शिक्षा अफसरों के माध्यम से सभी स्कूलों की जांच कर दस दिन में रिपोर्ट तलब की है। इन विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के शरीरिक व मानसिक शोषण, अपराधिक व यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर लगाम लगाने और उनकी सुरक्षा को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है कि नहीं, इसकी जांच की जाएगी।

पढ़िए- लखनऊ जंकशन पर दो दिव्यांगों का यौनशोषण, महिलायें बोली ‘…ले जाकर क्या…रात भर…’

Bright Land Inter College की घटना के बाद मजिस्ट्रेट ने यूपी बोर्ड, CBSE, ICSI एवं बेसिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच के आदेश दिए हैं।

दरअसल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र की हत्या की घटना द्मह्य बाद गत 28 September को उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की थी।

इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जांच के निर्देश जारी किए थे। इसके बावजूद ब्राइटलैंड कॉलेज जैसी घटना का हो जाना, सवाल खड़े करता है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई है।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñûÓñƒÓÑìÓñƒÓñ░ Óñ░Óñ¥Óñ£: ÓñùÓñ¥ÓÑ£ÓÑÇ Óñ©ÓÑç ÓñûÓÑÇÓñéÓñÜÓñòÓñ░ Óñ¬ÓññÓñ┐ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥Óñ«Óñ¿ÓÑç ÓñùÓñ¿ Óñ¬ÓÑëÓñçÓñéÓñƒ Óñ¬Óñ░ Óñ¬ÓññÓÑìÓñ¿ÓÑÇ ÓñòÓÑç Óñ©Óñ¥ÓñÑ…

Related News